Thursday, January 16, 2025

Raahi Chaand


महकी हुई सन्नाटों में वो चाँद आहें भरता है आज भी 
महफ़िलों के उन चँद रंगों को वो निहारता है आज भी 
हैं ये दिन हसीन और शामें जवाँ अब भी मगर 
नर्म मुस्कानों में वह बातें याद करता है आज भी 

थे कुछ अनकहे से लफ्ज़ अब भी बाकी शायद 
उन लफ्ज़ों की शिकायत निगाहों से करता है आज भी

नज़र की नज़ाकत चाहे पलकों से घिरे रहें मगर 
तारों को रोशनी के किस्से बेबाकी से सुनाता है आज भी 

किस्तों में बादलों से मिलना होता है कभी कभी मगर 
उनसे समंदर का हाल-ए-दिल वो पूछ लेता है आज भी 

वह लहरें जो बेक़रारी में क़रार ढूँढती थीं तब 
उनके शिकवे में दास्तानों की गूँज सुनता है आज भी 

कुछ कहानीयों में राहों का आगाज़ रहता होगा शायद 
हर कहानी के मोड़ में जाने क्या राह तलाशता है आज भी 

रास्तों मे अक्सर भटकते होंगे राही मगर 
पर क्या भटका राही मंजिलो से ख़फ़ा रहता है आज भी? 
Copyright © 2025 One Life To Live. All Rights Reserved

No comments:

Post a Comment

Please let me know how you felt. I am all ears. Post a comment!

About Me

My photo
As a blogger, one of the things I am often asked is "How/ When did you get started with all this?" For as long as my memory takes me back, I have always found myself pondering about a plethora of things. I have always loved reflecting on the small but wonderful aspects of life. Ipsita Contemplates has been very special and I love to get the opportunity to share my musings, my thoughts, and my perceptions with you. It is also a way to appreciate the essence of Life!